होशंगाबाद- सादगी से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी, जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार आज शहर में सादगीपूर्ण एवं कोरोना को देखते हुए शासन के द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुरूप अंजुमन मुफ़ीदुल इस्लाम कमेटी और शहर काजी की सरपरस्ती में मनाया गया इस वर्ष जुलूस न निकलकर , इंदिरा चोक स्थित उपभोक्ता भंडार के सामने कार्यक्रम हुआ जिसमें मिलाद शरीफ , पैग़म्बर साहब का ज़िक्र और उसके बाद सामूहिक दुआ की गई जिसमें देश की तरक्की और खुशहाली एवं कोरोना के लिए दुआ की गई, इस कार्यक्रम के पश्चात समस्त मुस्लिम समुदाय की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया , फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने एवं फ्रांस की पत्रिका में पैग़म्बर की शान में गुस्ताखी से समस्त मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है उक्त घटना की मुस्लिम समुदाय कड़ी निंदा करता है और दोषियों पर करवाई की मांग करता है, ज्ञापन में प्रमुख रूप से शहर काजी अशफाक अली ,अंजुमन कमेटी सदर हाजी मसूद एड. , हाफिज अलीम साहब , शमीम अख्तर , अमीन राईन , फैज़ान उल हक , डॉ मुबीन, रिज़वान खान, ग़ुलाम मुस्तफ़ा , बशीर सिद्दीकी , रुवेज़ खान , कल्लू भाई , हाजी आदिल, अज़हर खान , ग़ुलाम हैदर , जुनैद ताजी , मो. आमिर , निसार खान , सब्बू अंसारी ,ज़ाकिर खान अब्दुल नवीन, आदि मौजूद रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
