नपा सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट ने सांसद के जन्मदिवस पर बांटे मास्क।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद जन जन के नेता दुर्गादास उइके के जन्मदिवस पर नगर पालिका परिषद सारनी में सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट क्षेत्र की व्यवसायिक राजधानी बगडोना में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित किए और क्षेत्र के जन प्रिय नेता दुर्गा दास उइके के दीर्घायु की कामना की । इस अवसर पर बगड़ोना व्यपारी संघ अध्यक्ष राजू बतरा, भाजपा जिलामंत्री रंजीत सिह, श्याम धर्मे, सतनाम सिह, शिबू सिहं उपस्थीत थे। इस अवसर पर दसरथ सिह जाट ने कहा की सारनी नगर पालिका क्षेत्र से सांसद दुर्गादास उइके से पूराना और लम्बा सम्बधं रहा है। बाबा मठारदेव की नगरी में लम्बे समय तक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं उन्होने दी है। सारनी के लोगो से सांसद का सीधा संवाद और संपर्क स्थापित है वे लगातार सारणी के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। बाबा मठारदेव की कृपा से वे राजनीति के उच्च शिखर पर स्थापित हो और वे सदैव स्वस्थ और निरोग रहे।