बलरामपुर /रामानुजगंज रिपोर्टर अनमोल एक्का
जंगली भालू बना दो ग्रामीणों की मौत का कारण, बलरामपुर राजपुर वन परिक्षेत्र में भालुओं का आतंक।
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में ग्राम पंचायत ककना के समीप आरा मार्ग में दो जंगली भालुओ ने आतंक मचा रखा है, दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतार चुके है ये जंगली भालू।
जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्तियों में ककना निवासी मोहर साय जंगल मे लकड़ी लेने गया था उसी वक़्त भालू ने हमला कर दिया मोहर साय को बचाने पहाड़पारा निवासी कमला गोंड़ सामने आया पर वह भी भालू के हमले का शिकार हो गया।
वन विभाग राजपुर रेंजर ने बताया कि भालू फिलहाल जंगल की ओर भाग गया है, सुरक्षा दृष्टि से वन विभाग मौके पर मौजूद है और ककना आरा मार्ग फिलहाल सुरक्षित नही होने के कारण बेरिकेड लगाकर दोनो तरफ से बंद कर दिया गया है।