होशंगाबाद-वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर बीटीआई रोड राधिका मैरिज गार्डन में विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता विभाग का कार्यक्रम सम्पन हुआ, कार्यक्रम
में अन्य समाज के लोगो का सम्मान प्रान्त विभाग एवं जिले के अधिकारिओ के द्वारा किया गया
जैसे बाँसकार समाज, जाटव समाज, मांग मातंग समाज, रैकवार समाज, बाथरे समाज, केवट समाज के लोगो का सम्मान किया गया, कार्यक्रम में मुख्य बक्ता प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, प्रान्त सह संगठन मंत्री राजकुमार सिंह विभाग सामाजिक सह प्रमुख शिव राठौर, जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे, जिला संयोजक नितिन मेषकर, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख अरविन्द बुढ़ाना, दिनेश कीर, आकाश कीर, नितिन केवट, चिंटू भाटिया, चंदन मेषकर, पंकज गौर, नीलेश, आदित्य, राजेश प्रजापति, राजा, मुन्ना, मनमोहन साहू, गुड्डू प्रजापति एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
