होशंगाबाद – आज कलेक्टर कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पूर्वान्ह 11:00 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई जिसमें स्वास्थ्य कर्मी एवं नगर पालिका के सफाई कर्मी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले में अपर कलेक्टर जी पी माली ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला सैनानी होमगार्ड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेयाम, डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया उपस्थित थे।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
