नगर काँग्रेस ने किया सरदार पटेल व इंदिरा जी को याद,
होशंगाबाद- (इटारसी) नगर काँग्रेस कमेटी द्वारा आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर सरदार पटेल मूर्ति सतरसता न्यास कालोनी में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय इंदिरा जी व सरदार पटेल के तैलचित्र व मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिन दो व्यक्तिव को याद कर रहे है एक लौह पुरुष है तो दूसरी लौह महिला सरदार पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में मना रहे है उन्होंने इस देश मे सभी रियासतों का विलय कर भारत के प्रजातंत्र को मजबूती दी व एकता व अखंडता के लिए कार्य किया।
वहीँ इंदिरा जी ने विश्व का भूगोल बदलने की शक्ति थी उन्होंने विदेशी ताकतों को मुंहतोड़ जबाब दिया जब पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से तोड़ कर बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई, हम दोनों शख्सियत के बताए मार्ग का अनुसरण करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता मोहन झालिया, नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर,चंद्रगोपाल मलैया,राजकुमार केलु उपाध्याय, राममोहन मलैया,चंचल पटेल,योगेश त्रिवेदी, अनिल रैकवार, अमोल उपाध्याय, गुफरान अंसारी,बबलू बस्तवार,देवी मालवीय,कैलाश नवलानी,रामशंकर सोनकर,राहुल दुबे, नवल पटेल, अजय राठौर बंटी, हरिनारायण थापक,सौम्य दुबे, विक्रमादित्य तिवारी,अन्नू मलैया,अरुण पटेल, लाड़ली पटेल,सोनू चौरे,अमल सरकार,शिवजी पटेल,अमित गुप्ता ,लाड़ली पटेल सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
