होशंगाबाद- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज पुलिस लाइन में आज पुलिस कर्मियों ने शपथ लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया एवं शपथ ली कि हम देश के प्रति पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ रहेंगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई, परेड ग्राउंड में पहले सलामी दी गई, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मंजू चौहान, शहर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह चौहान, देहात कोतवाली प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव, अजाक थाना प्रभारी विक्रम रजक, ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्र गुप्ता एवं अन्य पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट