जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला पाथाखेड़ा में नूरानी जुलूस
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पैगंबर मोहम्मद साहब के पैदाइशी की खुशी में जामा मस्जिद कमेटी पाथाखेड़ा के तत्वाधान में क्षेत्र में नूरानी जुलूस निकाला गया। जिसमें बहुत से धर्म प्रेमी और समाजसेवी लोग शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया। साथ ही इस अवसर पर पाथाखेड़ा में जुलूस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। साथ ही तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा भी उपस्थित थी और सब से अपील की गई कि मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जुलूस जामा मस्जिद से होकर पाथाखेड़ा के विभिन्न मार्गो न्यू मार्केट, प्रेम नगर चौक, गुरुद्वारा चौक, हॉस्पिटल कॉलोनी, तथा बस स्टैंड होते हुए वापस जामा मस्जिद में जुलूस का समापन हुआ