*जरूरतमंद व असहाय लोगों को 130 ड्रेश व 25 कंबल किये वितरण*
वागाराम बोस
परेऊ/बालोतरा रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा पिछले 4 दिन पहले विधायक द्वारा बैनर विमोचन कर अनुपयोगी कपड़े इकठ्ठे कर झुगी झोपड़ियों में बाटने के लिए रक्तकोष सेवा संस्थान द्वारा मानवीय कार्य की पहल की गई।इस पहल के अनुसार रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्था द्वारा घर घर जाकर अनपयोगी कपड़े इकठे किये गए जो परिवार से नही पहनते थे या उपयोग में नही लेते हैं ऐसे कपड़ो को इकठ्ठा कर असहाय लोगों व झोपड़ पट्टी के लोगो को बांटने का कार्य करने की बात कही।आज रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान,राजूराम गोल ,सदस्य प्रियेश,हड़मत,जाहिद,धीरज पंवार सभी सदस्यों ने आज बालोतरा के हाउंसिंग बोर्ड में निवास करने वाले गरीब ,असहाय ,व झोपड़ पट्टी के लोगो को इकठ्ठे 130 ड्रेश व 25 कंबल वितरण कर संस्था द्वारा मानवीय कार्य किया।आस पास के लोगो व गरीब असहाय लोगों ने टीम का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।