होशंगाबाद- आज डायल हंड्रेड सेवा के स्थापना दिवस के उपलक्ष में डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम में केक काटकर स्थापना दिवस सफलतम 5 वर्ष पूर्ण किए जिले से आए सभी स्टाफ को शुभकामनाएं दी गई, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस रेडियो प्रभारी श्री वर्मा डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम प्रभारी के पी गौर, डी एस नवीन सोनी, शरीफ खान, हितेश सिंह, महोत्सम खान, अशोक चौरे, हितेन चौरे, हेमंत यादव, रजत चौहान, संदीप श्रीवास्तव, विनोद ठाकुर, बृजेश यादव, श्रवण राजपूत, हरीश मौर्य, सुबोध चौबे, चंद्रकांत एवं समस्त पायलट उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
