यातायात माह नवम्बर 2020 की शुरुआत में आज दिनांक 01.11.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के राजापाल टंकी चौैराहे पर यातायात पुलिस प्रतापगढ़ के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा यातायात नियमों के बारे में बताते हुये उन्हे जागरुक किया गया तथा वहां पर उपस्थित पत्रकार बंधुओं को हेलमेट वितरित किया गया व सुरक्षा के दृष्टिगत दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई। यातायात नियमों के प्रति जागरुकता हेतु इस तरह के कार्यक्रम 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जनपद के शहर व देहात क्षेत्रों के स्कूल/कालेजों/चौैराहों पर भिन्न-भिन्न तिथियों में आयोजित किये जायेंगे। बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से वाहन स्वामी, वाहन चालक, स्कूल, कालेज के बच्चों व आम जनमानस को यातायात नियमों से अवगत कराया जायेगा। यातायात नियमों का उलंघन करने वालों जैसे, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार में खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाना, ओवर लोडिंग आदि के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।
