होशंगाबाद – (इटारसी) आज दिनाँक 01/11/2020 दिन रविवार को जिले के आदिवासी समाज के समस्त सामाजिक जनप्रतिनिधियों ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की आकाश कुशराम के निज निवास स्थान गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य उद्देश्य,
कोविड 19 ( कोरोना) महामारी को ध्यान में रखते हुए किस तरह से शासन प्रशासन की गाइडलाइन के तहत हम 15 नवम्बर जननायक भगवान बिरषा मुंडा जी की जयंती समारोह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जाए ब्लॉक और तहसील स्तर पर कैसे बनाया जाए विलुप्त होती संस्कृति रीति रिवाज और महापुरुषों के इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवं शिक्षा रोजगार के साथ समाज के युवा वर्ग व्यवसाय के रूप आगे बडे मातृशक्ति के साथ साथ जिसमे समस्त संगठनों के पदाधिकारी युवा साथी उपस्थित हुए जिसमे रोशन परते , जीवन लाल उइके , धनराज कुशराम , जीवनलाल युवने , अयोध्या प्रसाद धुर्वे , मातृशक्ति में मनीषा धुर्वे , गीता कुशराम , हल्की बाई , शीला बाई एवं जिले के प्रमुख संगठन में आदिवासी एकता परिषद राष्ट्रीय सह संयोजक विक्रम परते , अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह मरकाम , आदिवासी छात्र संगठन कार्यकारी अध्यक्ष ठा.गौरव सल्लाम , प्रदेश सचिव आकाश कुशराम , जिला अध्यक्ष राजू उइके , जिला उपाध्यक्ष रजत मर्सकोले , जिला प्रवक्ता पुरुषोत्तम धुर्वे , जिला कोषाध्यक्ष संजय युवने , जिला महामंत्री अजय सरयाम , सचिन मेहरा , विनोद सरयाम , सूरज मर्सकोले , सुमित मालवीय , राहुल प्रधान , बाबई ब्लॉक से सुनील परते , रविन्द्र परनाम , केसला ब्लॉक से विजय कावरे , होशंगाबाद ब्लॉक से अभिषेक उइके , विनोद कुशराम , रामशंकर धुर्वे , पांजरा से विनोद भलावी , सौरव उइके , गोंडवाना महासभा जिला अध्यक्ष सुरेश उइके, संजय उइके , तिलक सेंदुर समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेन्द्र युवने , अखिल भारतीय विकास परिषद जिला अध्यक्ष जगदीप नर्रे , मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग जिला प्रभारी सुनील परते, सुखराम कुमरे , जय आदिवासी युवा शक्ति जयस आदि सामाजिक लोग उपस्थित हुए। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
