पैरालीगल वॉलंटियर कैथवास ने जनसामान्य को विधिक सहायता से अवगत कराया,
होशंगाबाद – 01 नवंबर 2020 जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्रेश कुमार खरे के मार्गदर्शन में एवं सचिव प्रिवेंद्र सेन के निर्देशन में व विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पैरालीगल वॉलेंटियर सीमा कैथवास ने जुमेराति और भीलपुरा क्षेत्र के रहवासियों को माता पिता व वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की जानकारी प्रदान की। जिसके अंतर्गत वरिष्ठजनों व क्षेत्र के नागरिकों को जानकारी संबंधी पैम्प्लेट्स भी वितरित किए। वहीं नालसा व सालसा की योजनाओं से भी अवगत कराया। इस दौरान नागरिकों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट 2012, बालकों के विरूद्ध अपराध एवं दंड की धाराओं के विषय में भी जागरूक किया तथा अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पीएलवी सीमा कैथवास ने रजौन सहित जुमेराति, भीलपुरा में तीन दिवस में पचास-पचास पैम्प्लैट का वितरण कर निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जनजागरूकता का प्रचार प्रसार किया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
