होशंगाबाद- राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन ने डी.जी.पी. मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दीया जिसमें आरिफ मसूद द्वारा इकबाल मैदान में राष्ट्र विरोधी कार्यों आतंकवाद के समर्थ व प्रोटेम स्पीकर को जान से मारने की धमकी पर रा.मु.का. की कार्यवाही किये जाने के लिए दिया
ज्ञापन में बताया कि सर्वविधित है कि दिनांक 30.10.2020 को विधायक
आरिफ मसूद द्वारा कोरोना गाइडलाईन का पालन न करते हुये 2000 लोगों की भीड़ जुटाकर इकबाल मैदान में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां की गई जिसके अंतर्गत समस्त राष्ट्र निम्न मांग करता है, भारत के मित्र देश फ्रांस के विरोध प्रदर्शन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों श्रेणी में आता है। अतः रा.सु.का. की कार्यवाही की जाना ही उचित है। कोरोना काल में लगभग 2500 की संख्या को एक जगह इकट्ठा कर कोरोना की किसी भी गाईडलाईन जैसे – मास्क, फीजिक्ल डिसटेंसिंग का पालन कर करके हजारों लोगों की जान को खतरे में डालने हेतु भी रा.सु.का,की कार्यवाही ही उचित होगा। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
