होशंगाबाद- कल बाबई जनपद के ग्राम कोटगाव मे अचानक आग लगने से ग्राम के तीन गरीब परिवार का घर और सामान जलने से हुये नुकसान को देखने गए .विधायक विजयपाल सिंह, श्री पारे तहसीलदार के साथ निरीक्षण कर परिवार को तुरंत सहायता के निर्देश दिये एवं परिवार को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।इस अवसर पर साथ में मंडल अध्यक्ष निखिलेश चतुर्वेदी, बबली भैया, मदन शर्मा और ग्राम के लोग उपस्थित थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
