नवोदित कलाकारो को प्रोत्साहन देगी संस्कार भारती।
सारनी। कैलाश पाटिल
संस्कार भारती सारनी ईकाई की बैठक दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से नये सदस्यों को संस्कार भारती से जोडनेे पर विचार किया। नवोदित कलाकारों की आनलाइन शानदार प्रस्तुति को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभा को और अधिक निखारने के लिए संस्कार भारती सारनी ईकाई पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। अन्य कलाकारो को भी संस्कार भारती के माध्यम से मंच प्रदान कर राष्ट्र हित में कार्य करने की प्रेरणा दी जायेगी। संस्कार भारती के अध्यक्ष अंबादास सूने एवं महामंत्री दीपक वर्मा ने बताया कि आगामी कार्यक्रम दीपावली मिलन आनंद उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर सारनी में किया जायेगा ।
जिसमें सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित होगें। इस अवसर पर संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री प्रमोद झा एवं प्रांतीय सह महामंत्री मोतीलाल कुशवाह भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बाबुराव गीद , पीएन बारंगे, एलआर धोटे, दीपक वर्मा, विकास चौरसिया, संतोष प्रजापति, मातृ शक्ति प्रमुख पुष्पलता बारंगे एवं शुभ्रा केसरवानी उपस्थित थे।