माइनिंग ने पकड़ा मात्र एक डम्फर , कारवाई के नाम पर :- खानापूर्ति
हरदा से कुलदीप राजपूत की खबर- तहसील टिमरनी ने खनिज विभाग द्वारा बुधवार को एक ओवरलोड डंपर जप्त किया गया । फिर भी बेधड़क ओवरलोड वाहन रेत परिवहन कर रहे हैं , लेकिन कार्रवाई के नाम पर माइनिंग द्वारा एक डंफर पकड़कर खानापूर्ति कर दी गई है! जब कार्रवाई माइनिंग प्रशासन द्वारा की जाती है इसी प्रकार बात करे तो माइनिंग विभाग अधिकारी ओ पी बघेल और प्रकाश गुहा द्वारा छिदगांव मेल से एक रेत (बालू) से भरा ओवरलोड ट्रक ( डंपर) MP -09HH2309
रेत परमिशन के अनुसार 15 घन मीटर की रायल्टी की जगह पर 22.77 साथ घन मीटर रेत भरकर ले जा रहा था ,जो कि लगभग 7.77 अतिरिक्त बिना रॉयल्टी की थी यह ट्रक होशंगाबाद से होते हुए इंदौर की ओर जा रहा थाl बात यह उठती है कि क्या एक डम्फर पकड़कर जनता व वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाने के लिए खाना पूर्ति की जा रही है ,क्योंकि देखा जा रहा जिले में अवैध ओवरलोड डंफरो के ऊपर कोई बड़ी कार्यवाही इस वर्ष नही हुई है जबकि पिछले वर्ष टिमरनी में डंफरो पर बड़े स्तर की चेकिंग की गई थी जिसमे राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका रही थी जिसके ही कारण शासन को भी लाखों के राजस्व का फायदा हुआ था लेकिन इस समय टिमरनी सहित पूरे जिले में कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रहीं है मीडिया के बार बार संज्ञान दिलाने के बाद भी यह हालात है। जनता में प्रशासन की छवि धूमिल न हो इसके लिए जिले के कलेक्टर महोदय व कमिश्नर महोदय वरिस्ठ अधिकारियों को जिले में फिर से टीम गठित कर अवैध रेत के कारोबारियों पर कार्यवाही करने के लिए सख्त आदेश देने की जरूरत है।