थराली चमोली
थराली नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण सड़कें के किनारे झुके बिजली के खंभे किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दें रहें हैं। मांग के बावजूद भी निगम झुके खंभों को ठीक करने को तैयार नही दिख रहा हैं।
कर्णप्रयाग-थराली- ग्वालदम मोटर सड़क के डीजीबीआर के द्वारा सुधारीकरण एवं चौड़ीकरण के दौरान थराली अपर बाजार एवं इसके आसपास के बाजारों की एलटी बिजली लाइनों के कई खंभे काफी झुक गयें हैं। बताया जा रहा हैं कि कई खंभों से तो बिजली के तार हटा लिए गए हैं। जबकि काफी संख्या में झुके पोलों के द्वारा ही नगर क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई की जा रही हैं।काफी अधिक झुके खंभों के चलते हमेशा ही एक अंजाने दुर्घटना का अंदेशा बना रहता हैं। नासिर बाजार के नरेंद्र भारती एवं रमेशचंद्र थपलियाल ने बताया कि झुके अनावश्यक पोलों को हटाने एवं बिजली की आपूर्ति करने वाले पोलों को सीधा खड़ा करने की नागरिक पिछले कई महीनों से ऊर्जा निगम के आलाधिकारियों से मांग करते आ रही हैं। किंतु निगम अधिकारी हैं।कि नागरिकों की मांग पर ध्यान देने को तैयार ही नही है। जिससे इन झुके पोलो के कारण आम राहगीरों,वाहन चालकों को भारी खतरा बना हुआ हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम अधिकारियों से तत्काल अनावश्यक खंभों को हटाने एवं जरूरतमंद पोलो को ठीक किए जाने की मांग की हैं। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
