लाइटींग थंडर क्रिकेट क्लब ने इंडिया फ्लैग क्रिकेट ऐकेड़मी को 4 विकेट से हराया
सारनी थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए मैच का शुभारंभ किया।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
सारणी के रामख्यानी स्टेडियम में आज इंडिया फ्लैग क्रिकेट एकेडमी और लाइटिंग थंडर के बीच वनडे मैच पैतीस पैतीस ओवरों का मैच खेला गया। टॉस जीतकर इंडिया फ्लैग क्रिकेट एकेडमी ने 31.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 157 रन बनाए जिसमे कल्याणी जाधव 8 बॉल खेलकर 10 रन, चंचलेश बघेल 43 बॉल खेल कल 42 रन,काव्यांश भालेकर 53 बॉल खेलकर 12 रन बनाएं प्रत्यूष उपाध्याय ने 6 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइटिंग थंडर 26.2 ओवर में 160 रन 6 विकेट खोकर बना कर मैच को जीत लिया। जिसमें प्रत्यूष उपाध्याय ने 45 बॉल खेलकर 35 रन,दिशांत उगनारे 26 बॉल खेल के 24 रन बनाये। पल्लवी यादव 3 ओवर 2 विकेट, आयुष तिवारी 3 ओवर 2 विकेट लीये। आज के मुख्य आकर्षण और गौरव की बात रही शहर की 4 बालिकाओं ने इस मैच में शिरकत की जिसमें मीनल बरडे, कल्याणी जाधव पल्लवी यादव, वाणी मिश्रा ने अपने शानदार खेल का पर्दशन किया। आज के मुख्य अतिथि सारनी थाना प्रभारी महेन्द्र सिहं चौहान,जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, भीम बहादुर थापा, प्रदीप पंडाग्रे, संदीप मिश्रा कोच मुकेश भालेकर शामिल रहे ।