होशंगाबाद- शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए नगर पालिका ने प्रयत्न करना चालू कर दिए हैं लेकिन अगर देखा जाए तो रेलवे स्टेशन रोड देवा माई के समाधि सदर बाजार मे या फिर शहर में अन्य कहीं जगह रोड के बाजू में अगर कचरे का ढेर लगा है तो हमें नहीं लगता कि हम स्वच्छता में शहर को एक नंबर पर ले आएंगे नगरपालिका तो अच्छा प्रयास कर रही है लेकिन इसका पालन शहर की जनता को भी करना पड़ेगा लेकिन वह होता हुआ नहीं दिख रहा है रेलवे स्टेशन के गेट पर कचरे का ढेर यही प्रदर्शित करता है एवं रोड पर बेहता नाली का पानी देख कर शहर में बाहर से आने वाले इस बारे में क्या सोचेंगे यह तो जगजाहिर है आखिर शहर की जनता सफाई क्यों नहीं पसंद कर रही है शहर के प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए नगरपालिका के साथ साफ सफाई में योगदान देना पड़ेगा। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
