हंडिया हडिया तहसील क्षेत्र में 10 दिन पूर्व हुई झमाझम बरसात के बाद कई किसानों द्वारा माबठे की बरसात को पर्याप्त बरसात मानते हुए गेहूं की बुवाई कर दी ऐसे में गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों की 50% फसल का अंकुरण नहीं हुआ किसान परेशान होकर इन दिनों गेहूं में पानी शुरू किया है उधर कई किसान माबठे को पर्याप्त वर्षा ना मानते हुए इन दिनों अपने खेतों में पलेवा कार्य करते दिखाई पड़ रहे हैं खेतों में जगह-जगह किसान पलेवा कार में जुटे हुए किसानों का कहना है कि मौसम में ठंडी आ जाने से पलेबा करने के लिए यह उपयुक्त समय माना जा रहा है जिससे कि रवि सीजन की बुवाई का कार समय से हो सकेगा