शिक्षक संघ की गतिविधि से अवगत कराया सौजन्य भेंट की ओ. पी. रघुवंशी
इटारसी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं जिला इकाई होशंगाबाद के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी इटारसी मदन सिंह रघुवंशी से सौजन्य भेंट कर संघ की गतिविधियों से अवगत कराया भेंट करने वाले पदाधिकारियों में ओ. पी. रघुवंशी अध्यक्ष नवीन पटेल संभागीय सचिव कमल सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष श्रीकांत सैनी जिला कोषाध्यक्ष एवं जिला
सचिव रामप्रसाद पटेल थे साथ में इटारसी से रवि सावतकर एडवोकेट भी मौजूद थे
मनमोहन यादव इटारसी