कोविड-19 के नियमों का नहीं हो उल्लंघन टिमरनी में प्रशासन ने करी चालानी कार्रवाई
हरदासे कुलदीप राजपूत खबर-टिमरनी क्षेत्र में कोविड 19नियमो का लगातार हो रहा उल्लंघन।जिसके चलते आमजन बगैर मास्क के घूमते नजर आ रहे जिससे कोरोना बीमारी को बड़ी चुनोती दे रहे है ।क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज बड़ रहे है।प्रशासन की सख्त हिदायत के बाबजूद आमजन इस लाइलाज बीमारी का खतरा मोल ले रहे।टिमरनी एसडीएम के बमनहा के निर्देश पर तहसीलदार अलका इक्का,पुलिस विभाग व नगरपरिषद सीएमओ राहुल शर्मा व कर्मचारियों ने बस स्टेशन चोक पर संयुक्त रूप से चलाया चेकिंग अभियान।इस दौरान गेर मास्क पहने लोगो के चालान काट मास्क देते हुए हिदायतें दी।