होशंगाबाद- रेवा सामाजिक एवं जन कल्याण समिति द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि हम चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे इस दीपावली पर ना ही चीनी पटाखे फोड़ेंगे ना ही चीन का कोई सामान खरीदेंगे एवं कुम्हारों से दिया लेकर ही दीपावली मनाएंगे यही सोच अगर हर भारतीय की हो जाए तो हमारे पड़ोसी चीन को सबक सिखाया जा सकता है क्योंकि हमारे यहां बिजनेस कर चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, इस अवसर पर सम्मिलित रही चित्रा शर्मा ,शारदा जैन, क्षमा दुबे दुर्गा पाटिल, बंदना करोड़े ,उषा सोनिया, निशा केवट ,मालती केवट, मीना, काशी ,बल्लो, निशा केवट, सुमन पाठक रमा सोनी, लक्ष्मी राजोरिया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
