आमला क्रिकेट क्लब ने इंडिया फ्लैग क्रिकेट ऐकेड़मी को 5 विकेट से हराया।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
सारणी के रामख्यानी स्टेडियम में आज इंडिया फ्लैग क्रिकेट एकेडमी और आमला क्रिकेट क्लब के बीच वनडे मैच 35-35 ओवरों का मैच खेला गया। टॉस जीतकर आमला ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया इंडिया फ्लैग क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवरों में 10 विकेट खोकर 167 रन बनाए। साहिल कवडे 74 बॉल खेल के 61 रन बनाए, हर्ष पाल 40 बॉल खेलकर 40 रन, अमित यादव ने 7 ओवरों में 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आमला टीम 21.4 ओवर में 170 रन 5 विकेट खोकर बना लिए और इस मैच को जीत लिया। आकिब 23 बॉल खेल के 27 रन, उमेश डेरिया 45 बॉल खेल के 59 रन, आकाश यादव 38 बॉल खेलकर 27 रन बनाकर इस मैच को आसानी से जीत लिया। आज के मुख्य अतिथि ,जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, भीम बहादुर थापा मनोज कावड़े मिश्रा जी सुनील चौधरी किशोर रावत प्रदीप पंडाग्रे, संदीप मिश्रा कोच मुकेश भालेकर शामिल रहे ।