केन्द्रीय जेल में जिला चिकित्सालय के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया,
होशंगाबाद- 06, नवम्बर, 2020/ जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल होशंगाबाद ने बताया कि शुक्रवार को केन्द्रीय जेल खंड अ में परिरूद्ध बंदियों में से ऐसे बंदी जो मानसिक तनाव से ग्रसित है उनके लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन जिला चिकित्सालय होशंगाबाद के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मेडिकल आफिसर डॉ.आर के वर्मा, डॉ.पियूष दुबे एवं स्टाफ नर्स उपस्थित रहे। सेमिनार के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रहे बंदियों की काउंसलिंग की गई।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
