जब तक वैक्सीन नही तो मास्क ही है वैक्सीन,
होशंगाबाद- इस बात की समझाइस “ मॉं नर्मदा सहयोग संस्था “ के सदस्यों ने दी स्थानीय सेठानी घाट पर मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के सभी सदस्य पहुंचे मास्क बॉंटें एंव राहगिरों एंव श्रद्धालियों को समझाया की जब तक कोविट 19 कोरोना की वैक्सीन नही बनती ओर सभी को नही लगती तब तक हम सबको अपना बचाब मास्क से ही करना होगा क्योकि कोरोना शरीर में जाने का यही रास्ता प्रमुख है जिसको हमको बचाकर मास्क से ढ़ककर रखना होगा साथ ही साथ बार हांथ धोकर दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे हम सब कोरोना से बचे रहे, आयोजन में संस्था के परम संरक्षक डॉं पंडि़त गोपाल प्रसाद खड्डर , संरक्षक पंडि़त अनिल मिश्रा ,पंडि़त गणेश शर्मा , अध्यक्ष नीरजा फौजदार ,सचिव रामगोपाल चौबे ,शारदा जैन, योगेश यादव , प्रीति दुबे ,प्रमिला परमार , दुर्गेश परमार, आशा खण्डे़लवाल , सतीश मीना आदि उपस्थित रहे।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट