*भाजयुमो कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने से पूर्व हुवे गिरफ्तार….*
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत विजयनगर में विभिन्न कार्यो के लोकार्पण करने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुचे , परंतु धान खरीदी से पहले किसानों के रकबे में की गई कटौती जिस्से धान बेचने में दिक्कतें आने वाली है एवं वनाधिकार पट्टा को पंजीयन में शामिल नहीं किए जाने से किसानों का रकबा भी काफी कम हो गया है एवं लगभग 2 हजार किसानों का रकबा भी शून्य कर दिया गया है जिससे किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है, सरकार के इस हिटलरशाही आदेश और किसान विरोधी नीति के खिलाफ
भारतीय जनता युवा मोर्चा किसानों के समर्थन में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी को युवा मोर्चा काला झंडा दिखाने के तैयारी मे थी पर पुलिस ने उस्से पूर्व ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री बलवंत सिंह भाजयुमो उपाध्यक्ष श्री दिवाकर द्विवेदी , पूर्व विभाग संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आश्विनी गुप्ता , जिलामंत्री ललन पाल , मिडिया प्रभारी पवन कश्यप भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कृष्णा रवि भाजपा मण्डल महामंत्री इरफान अंसारी , मिडिया प्रभारी भाजपा असर्फी यादव , बिट्टू पाल सहित कई युवा मोर्चा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को अलग – अलग स्थानों से गिरफ्तार कर विरोध के कार्यक्रम को विफल कर दिया गया।
*रामानुजगंज से सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*