* कौशांबी की खबरें
यातायात माह में वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए यातायात प्रभारी रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि हाईवे एवं मुख्य सड़क के मार्गों के किनारे जिन व्यक्तियों के निवास हैं वह विशेषकर सड़क पर निकलने में सावधानी बरतें उन्होंने कहा कि महिलाओं बच्चों को सड़क पर निकलते समय विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है तभी दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सकता है
मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत नारियों की सुरक्षा एवं सम्मान विषय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया रोमियो स्क्वाड द्वारा महिलाओं को टोलफ्री नंबर और हेल्पलाइन नंबर भी लिखाये गए।
महिलाओं से निवेदन किया कि अपने घर के पुरुषों को यात्रा करते समय हेलमेट ,सीटबेल्ट फोन पर बात न करने को कहें!!
यातायात माह में नवोदय विद्यालय टेवा में भी निबन्ध प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और वहां पर प्रशिक्षण के बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय विजयी बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया है
लोगों को जागरूकता देने के समय यातायात प्रभारी रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि सड़क पर ना खेले और ना बार-बार सड़क को पार करें जानवरों को भी सड़क पर ना छोड़े सड़क से दूर जानवरों को रखें उन्होंने कहा कि यदि दुर्घटना से बचना है तो अपने वाहनों को सड़क से दूर खड़ा करें सड़क को पार करते समय दोनों तरफ देख कर ही सड़क पार करें इसी में सुरक्षा है उन्होंने कहा कि सड़क पर गोबर कचरा आदि ना फेके फलों के छिलके और फिसलने वाली वस्तुओं को भी रोड से दूर ही फेंके जिससे दुर्घटना बढ़ती है
उन्होंने कहा की सावधानी ही दुर्घटना से बचाव है यातायात प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि दुर्घटना हो जाती है तो दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति की तुरंत मदद करें और उसे एंबुलेंस या पुलिस को सूचित कर इलाज की व्यवस्था कराएं यातायात प्रभारी द्वारा रविवार को मंझनपुर चौराहा पतौना पुल कमासिन दारानगर मोड़ (फँसय्या तालाब )कोखराज सकाढा पुल रोही चौराहा परसरा चौराहा रसूलपुर गिरसा समदा आदि स्थानों पर यातायात माह के अंतर्गत वाहन चालकों आमजनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है जागरूकता अभियान में शिवानी शर्मा रेखा चौधरी महेंद्र जयप्रकाश राघवेंद्र सिंह सहित यातायात के उपनिरीक्षक सिपाही और होमगार्ड के जवान मौजूद थे
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट