होशंगाबाद- पशुओं में खुरपका मुंहपका रोग के उन्मूलन के लिए जिले में राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम लगातार जारी है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 396000 पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 394353 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।साथ ही पशुओं का टीकाकरण कर पहचान के लिए 12 अंकों का टैग भी लगाया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेंद्र कुल्हारे ने बताया कि खुरपका मुंहपका रोग पशुओं का एक संक्रामक रोग है जो कि वायरस के द्वारा फैलता है। जिसमें पशुओं के मुंह एवं खुरों में छाले आ जाते हैं। जिससे पशु के अक्षम एवं अनुत्पादक होने की संभावना होती है। उन्होंने बताया कि यह एक राष्ट्रव्यापी समस्या है। भारत सरकार द्वारा पशुओं में इस रोग के उन्मूलन के लिए राष्ट्रव्यापी पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम 1 अगस्त 2020 से चलाया जा रहा है। रोग के उन्मूलन के लिए टीकाकरण कार्य वर्ष 2020 तक सतत जारी रहेगा। उपसंचालक डॉ जितेंद्र कुल्हारे ने जिले के पशुपालकों से अपील की है कि वे खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान कर अपने गौ भैंस वंशिय पशुओं को टीका एवं टैगिंग कराकर योजना का लाभ उठाए।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
