रजखेता मोड़ पर अनियंत्रित कार सड़क से10 मीटर दूर बिजली के पोल से जा टकराई इलाज के दौरान एक शख्स की मौत दूसरे को मामूली चोटें आई….
संदीप कुशवाहा कि रिपोर्ट
वाड्रफनगर – बलरामपुर
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत रजखेता मोड़ पर सुबह तकरीबन 6:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से तकरीबन 10 मीटर की दूरी पर एक बिजली के पोल से जा टकराई और हादसे में कार सवार एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई वही दूसरे को मामूली चोटे आई है दरअसल कार सवार शख्स अभिषेक शुक्ला पिता दौलत शुक्ला उम्र 22 वर्ष जो अपने एक साथी मनीष शुक्ला के साथ उड़ीसा के झारसुगुड़ा में स्थित एनटीपीसी से अपने पैतृक गांव बामोर जिला मुरैना मध्य प्रदेश जा रहा था वह उड़ीसा से एक दिन पूर्व ही निकला था वही जैसे ही वह रजखेता मोड़ पर पहुंचा और अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा और मुख्य सड़क पर अभिषेक शुक्ला की कार स्विफ्ट डी जायर यूपी 50 बीएच 74 44 गुलाटी खाता हुआ तकरीबन 10 मीटर तक गई और बिजली के पोल से जा टकराई जिस पर स्थानीय लोगों की सहायता से एवं 108 की मदद से उसे वहां से निकालकर सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान अभिषेक शुक्ला की मौत हो गई वही उसके साथी को मामूली चोटें आई हैं पुलिस चौकी वाड्रफनगर के द्वारा मामला मर्ग कायम कर लिया गया है।
इस खतरनाक मोड़ पर नहीं है कोई संकेत –
घटनास्थल पर एक दिन पूर्व पिकअप वाहन भी अनियंत्रित होकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी जिसमें चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है लगातार इसी मोड़ पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वही स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किसी भी तरह का संकेत मोड़ पर मोड़ पर नहीं लगाया गया है जिसके कारण वाहन अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।