होशंगाबाद- मीनाक्षी से आईटीआई रोड जाने वाले नारायण नगर की पुलिया के पास रात 9:00 बजे के लगभग खाद ले जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 1311 पलट गया, घटना के बाद ड्राइवर एवं कंडक्टर गाड़ी छोड़कर भाग गए, दुर्घटना का कारण अज्ञात, पलटने से खाद की बोरिया रोड पर बिखर गई। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
