होशंगाबाद- (इटारसी) समाजसेवी स्वर्गीय श्री नाथूराम ओझा की स्मृति में ओझा परिवार ने अग्निशामक यंत्र भेंट किए, नगर के अपने समय के जाने-माने राजनेता नगर पालिका के पूर्व पार्षद एवं सामाजिक, धार्मिक, कार्यकर्ता नाथूराम ओझा की पुण्य स्मृति में ओझा परिवार की और से श्रीमती श्यामा ओझा, दीपक ओझा , जितेंद्र ओझा द्वारा 5 नग अग्निशामक यंत्र शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा को प्रदान किए गए। अग्निशामक यंत्र अभिषेक ओझा एवं आस्तिक ओझा ने शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे एवं प्रबंधक घनश्याम तिवारी को प्रदान किये। एवम उसके प्रयोग की बिधि भी बताई। प्रमोद पगारे ने ओझा परिवार द्वारा दी गई महत्वपूर्ण वस्तु के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
