नवनीत पांडेय,बलरामपुर-रामानुजगंज
रामानुजगंज नगर की समाज सेवी संस्था जनचेतना कल्याण मंच के तत्वाधान में आज गरीबों के वार्ड में जाकर गरीबों को मिट्टी के दिए बत्ती तेल वह माचिस का वितरण किया ताकि दीपावली के दिन उनके घर में भी रोशन से जगमग आ जाए इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि हम लोग का उद्देश्य उन गरीब लोगों को जो मिट्टी के दिए माचिस बत्ती तेल लेने में सक्षम नहीं है उन जरूरतमंद को घर घर जाकर उनके घर पहुंचाना उनके घर रोशनी करना हमारा उद्देश्य है और कई वार्डों में बिजली तक नहीं है इसलिए उनके घर मिट्टी के दीए से जगमग आ सके और वह अपने बच्चों के साथ दीपावली खुशी से मना सके।
इस अवसर पर उस संस्था प्रमुख अनूप गुप्ता मोहम्मद सलाम संस्था उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता मोहम्मद रसूल उपस्थित थे।