स्व सुरक्षा निधि समिति ने आश्रित परिवार को दी आर्थिक सहायता
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन क्रमाक 4 में कार्यरत अशोक कुमार खोडनकर संयंत्र सहायक का आकास्मिक निधन भोपाल में विगत दिनों हो गया। स्व-सुरक्षा निधि समिति सारनी ने उनकी पत्नी सरस्वती खोडनकर को आर्थिक सहायता के रूप में रुपये 60 हजार के भुगतान का पत्र उनके निवास ओल्ड एफ 199 पर जाकर दिया । स्व- सुरक्षा समिति के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिति का उद्देश्य नियमित सदस्यों के आकस्मिक निधन पर परिवार को आर्थिक सहायता देना है। स्व – सुरक्षा निधी समिति सारनी में 1976 से कार्य कर रही है। मंडल अथवा कंपनी के नियमित कर्मचारी अधिकारी स्व-सुरक्षा निधि समिति के सदस्य बन सकते हैं। समिति द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी /अधिकारीयो को भी सहयोग राशि प्रदान की जाती है। एक मई 2020 के बाद आकस्मिक निधन पर समिति द्वारा आर्थिक सहयोग 60 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। सरस्वती खोडनकर को भुगतान पत्र प्रदान करते हुए समिति के सचिव अम्बादास सूने, महेश बोरखडे, बाबूराव गीद, जितेश दरवाई उपस्थित थे।