वार्ड 10 के वार्डवासी वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
9 नवंबर को आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी के नाम ज्ञापन दिया गया। जिला मीडिया प्रमुख आशीष खातरकर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 10 सारणी में कई वर्षों से बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा है। भाजपा एवं कांग्रेस पार्टियों के जनप्रतिनिधि/पदाधिकारियों द्वारा चुनाव में आकर समस्याओं के निराकरण को लेकर हमेशा से वार्ड वासियों को आश्वासन दिया जाता रहा है किंतु अभी तक वार्ड क्रमांक 10 की समस्याओं का निराकरण लंबित है। चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उक्त वार्ड की समस्याओं के निराकरण को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही की गई है। वार्ड क्रमांक 10 की समस्या जो कि निम्नलिखित हैं:-
(1) मछली कांटा के पुल से तीन मार्गो पर आरसीसी सड़क निर्माण कार्य ।
(2) निर्मित आरसीसी सड़क निर्माण के आजू-बाजू से आरसीसी नाली निर्माण कार्य पानी की निकासी के लिए किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
(3) मछली कांटा के पुल से लेकर मुख्य मार्ग एवं गलियों में बिजली के पोलों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे रात्रिकालीन में आवागमन करने में किसी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े।
(4) मछली कांटा में पीने के साफ पानी की सप्लाई के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए जिससे वार्ड वासियों को स्वच्छ पीने का पानी मिल सकें।
नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा वार्ड वासियों को एनओसी का हवाला देकर उन्हें मिलने वाली बुनियादी समस्याओं से वर्षों से वंचित रखा गया जिस कारण वार्ड के सभी लोगों में अत्यंत रोष व्याप्त है, यदि नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा उक्त समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी व वार्ड वासियों को नगर पालिका परिषद सारणी के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में शांति पाल महिला विंग जिला उपाध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 10 के वार्ड वासियों एवं पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिषद सारणी में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी ग्रामीण जिला अध्यक्ष- अजय सोनी, जिला उपाध्यक्ष- सपन कामला,जिला मीडिया प्रमुख -आशीष खातरकर, महिला विंग जिलाध्यक्ष-संगीता कुशवाहा,महिला विंग जिला उपाध्यक्ष- शांति पाल,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष- सिराज खान , अल्पसंख्यक जिला सचिव -सलाउद्दीन अंसारी, श्रमिक विकास संगठन जिला अध्यक्ष- सुखदेव सिंह, यूथ विंग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष- शिबू विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य-पप्पू साहू, कल्पना पाटिल, संदीप महस्की, राजकुमार बड़ोदे, शेख रमजान मंसूरी, सीमा राय, दीपिका हलदार, अनुसूया उबनारे, अरविंद मंडल, शेख मुमताज़ खान एवम् उपस्थित वार्ड वासियों के साथ ज्ञापन सौंपा गया।