*छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेश को संशोधित करने के संबन्ध में भाजपा ने दिया ज्ञापन*
*रामानुजगंज:-*
आज भाजपा मंडल रामानुजगंज ने छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेश को संशोधित कर सभी भक्तों को COVID-19 अवधि की गाइड लाइन के दायरे में रहते हुए छठ पूजा करने देने की अपील अनुविभागीय अधिकारी महोदय जी से की गई।
जिसमे मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अनूप तिवारी जी,भाजपा महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता जी,कोषाध्यक्ष श्री कन्हैयालाल लाल अग्रवाल जी,भाजपा मंत्री अरुण केशरी जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष ललन यादव जी,जिला कार्यकारणी सदस्य शैलेष गुप्ता जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मति शर्मिला गुप्ता जी,मण्डल महामंत्री इरफान अंसारी जी,उपाध्यक्ष संतोष यादव जी,मीडिया प्रभारी असर्फी यादव जी,अश्वनी गुप्ता जी,बिट्टू पाल जी, BJYM महामंत्री अनोज यादव जी,पुष्पेंद्र यादव जी,अरविंद यादव जी,मुख्य रूप से उपस्थित रहे….
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*