नवगठित नगर परिषद सिराली की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
28 नवम्बर तक प्राप्त की जाएगी दावे आपत्तियॉं
हरदा |
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) हरदा श्री श्यामेन्द्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद सिराली की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 21 नवम्बर 2020 से 28 नवम्बर 2020 तक (रविवार छोड़कर) दावे आपत्तियॉं प्राप्त की जानी है।
नगर परिषद सिराली की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2020 तैयार किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया को अपीलय प्राधिकारी (नपा), तहसीलदार सिराली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नपा) एवं नायब तहसीलदार सिराली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नपा) नियुक्त किया गया है। दावे आपत्तियॉं फार्म प्राप्त करने हेतु कुल 15 प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति की गईहै, जिनके द्वारा निर्धारित स्थानों पर बैठकर दावे आपत्तियां प्राप्त की जावेगी।