पुराने शासकीय सड़क को बंद करने के विरोध में भूख हड़ताल. .. विगत 5 माह पूर्व से ग्राम पंचायत रघुनाथ नगर का एक मोहल्ला गोटिया पारा रास्ता बंद कर देने के कारण मेन रोड से कट गया है जिससे उस पारा के लोगों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी सूचना जुलाई 2000 से अभी तक कई बार उच्च अधिकारियों को दी गई थी लेकिन आज तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा इसका निराकरण नहीं हुआ फल स्वरूप परेशान होकर ग्राम पंचायत रघुनाथ नगर के 5 लोग रामाशंकर पंत रामधनी सिंह शिवम लाल साहू देवीलाल साहू राजेश कुमार जयसवाल द्वारा गांधी चौक रघुनाथ नगर मैं आज सुबह 8:00 बजे से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं इनका कहना है कि जब तक हमें शासन-प्रशासन या उच्च अधिकारी द्वारा सड़क के संबंध में उचित निराकरण नहीं किया जाएगा तब तक हम भूख हड़ताल में बैठे रहेंगे रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट
