पूर्व छात्र दीपावली मिलन समारोह,
होशंगाबाद- सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में पूर्व छात्रों के साथ विद्यालय के पूर्व आचार्य भी उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य अतिथि की भूमिका में सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी के पूर्व छात्र एवं जिला जेल खण्ड ब के जेलर ऋतुराज दांगी , पूर्व छात्र ,डॉक्टर अतुल सेठा, पूर्व आचार्य अधिवक्ता प्रशांत,पूर्व आचार्य चन्द्रविजय गोस्वामी, योगेश गौर, वर्तमान प्राचार्य जितेंद्र परसाई उपस्थित रहे।
आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्दना से किया गया, पूर्व छात्र बहनों राजकुमारी माछिया, दिव्या संतोरे, महीमा गुप्ता, जूही सेठा, द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन सोमेश गौर द्वारा किया गया। सभी उपस्थित पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय में अपने अध्ययन के अनुभवों को सांझा किया गया।आतिशबाजी कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस आयोजन में अम्बर सेठा,तरुण तिवारी,अमर शर्मा,विजेंद्र मालवी,शक्तिसिंह, विक्रम राजपूत,सौरभ गौर, दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
