_*कौशाम्बी*_की खबरें
*एडीजी का दौरा आज, कल करेंगे अपराध समीक्षा*
अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश कौशाम्बी जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। शुक्रवार शाम उनका जिले में आगमन होगा। शनिवार को वह पुलिस लाइंस का निरीक्षण करते हुए अपराध समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद जिले के किसी एक थाने का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के आने की खबर लगते ही पुलिस लाइंस, पुलिस कार्यालय के साथ थानों को साफ-सुथरा कराया जा रहा है। इसके साथ थाने के अभिलेख व असलहों को भी ठीक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एडीजी शुक्रवार शाम कौशाम्बी आएंगे। रात विश्राम करने के बाद शनिवार को पहले पुलिस लाइंस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद वह पुलिस लाइंस सभागार में सीओ व थानेदारों के साथ बैठक कर अपराधिक घटनाओं की समीक्षा करेंगे। अपराध समीक्षा बैठक के बाद वह किसी एक थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है।
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट