घर घर बौद्ध वंदना अंतर्गत संतोष चौकीकर के यहां हुआ कार्यक्रम।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
घर घर वंदना अंतर्गत भीम सेना के जिला प्रभारी के निवास शोभापुर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 31 गणेश चौक पर आदर्श युवा मंडल सारनी बौद्ध महार समाज बैतूल के तत्वाधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श युवा मंडल सारनी के जिला अध्यक्ष दिनेश हुरमाडे, किरण तायडे, आदर्श युवा मंडल के सचिव एवं भीम सेना सारनी ब्लॉक के संगठन मंत्री नंदकिशोर सोनारे पत्रकार समाज सेवक कलीराम पाटिल ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अनीता संतोष चौकीकर, संतोष डी चौकीकर ने तथागत गौतम बुद्ध एवं भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित और मोमबत्ती प्रज्वलित कर की। तत्पश्चात आयुष्मान किरण तायडे ने बुद्ध वंदना समस्त बौद्ध उपासक एवं उपासिकों ने मिलकर सामूहिक रूप से वंदना ली तथा गौतम बुद्ध, धर्म और संघ के बारे में विस्तार से जानकारी एवं उनके उपदेश को विधिवत अपने मुखारविंदू से व्यक्त किया। तथा तथागत गौतम बुद्ध की 22 प्रतिज्ञाओ पर भी प्रकाश डाला। घर-घर बुद्ध वंदना के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश हुरमाडे, नंदकिशोर सोनारे, भुराजी चौकीकर, जीआर वाघमारे, शंकरराव, साहेबराव गुजरे, रामू झरबड़े, अजाबराव, हरिदास वाघमारे, भीमराव पाटिल, राजू झरबड़े, दिनेश झरबड़े, अनिल पाटील, राज कुमार खादीकर, गुलाब पाटिल, प्रदीप लोखंडे, कमलेश झारे, अजय धौलपुरे, नाथूराम बगाहे उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सभी बौद्ध उपासक उपासिकाओ का आभार प्रदीप दवंडे ने व्यक्त किया।