कटनी से अरुण निगम की रिपोर्ट
धान खरीदी केंद्र रोहनियां में यथावत रखने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बड़वारा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम रोहनियां में प्रशासन ने अन्नदाता की सहूलियत के लिये उपार्जन केंद्र बनवाया था किंतु कुछ कतिपय रसूखदार लोगों ने ग्रामीणों के जाली दस्तखत बनाकर जिले के मुखिया कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम रोहनियां के उपार्जन केंद्र को बड़वारा मंडी में स्थानांतरित करवा लिया है। समाजसेवी खेमचन्द यादव की अगुवाई में किसानों ने ग्राम रोहनिया के खरीदी केंद्र को यथावत किए जाने के वास्ते बड़वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। समाजसेवी खेमचंद यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा अन्नदाता के साथ छलावा किया जा रहा है। ग्राम रोहनियां बड़वारा तहसील का सबसे बड़ा खरीदी केंद्र है यहां पर अन्नदाता के सहूलियत के वास्ते प्रशासन के द्वारा खरीदी केंद्र बनवाया गया था जिसे कुछ दबंग रसूखदार लोगों ने किसानों के जाली दस्तखत कर जिला कलेक्टर को ग्राम रोहनिया के खरीदी केंद्र को बड़वारा स्थानांतरित करने हेतु आवेदन देकर जिला के मुखिया को भ्रम में डालकर ग्राम रोहनिया के खरीदी केंद्र को बड़वारा में स्थानांतरित करवा लिया जिसके कारण ग्राम रोहनिया और आसपास के क्षेत्र के अन्नदाता अपने आप को हताश महसूस कर रहे हैं। किसानों ने जिला के मुखिया से ग्राम रोहनिया में बनाए गए खरीदी केंद्र को यथावत रखे जाने की मांग की है मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है।