चमोली उत्तराखंड उक्रांद ने किया 21 के विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पवार आज जोशीमठ पहुंचे
जहां की त्रिवेंद्र पवार ने कार्यकर्ताओं से भेंट भी कि है साथ ही त्रिवेंद्र पवार ने राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर सवाल भी खड़े किए
त्रिवेंद्र पंवार का कहना है उत्तराखंड का गठन मात्र जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए किया गया था
परंतु वर्तमान कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश का केवल हनन किया है
साथ ही त्रिवेंद्र पवार ने कहा कि उक्रांद आने वाले 21 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है
त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि उक्रांद ने हमेशा जनहित में कार्य किया है
परंतु भाजपा और कांग्रेस की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर जनता का उक्रांद पर से भरोसा उठ गया था
जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है
एवं आने वाले समय में उक्रांद उत्तराखंड की स्थिति को बहुत ही अच्छा करने का प्रयास करेगा
साथ ही उक्रांद नेता त्रिवेंद्र पंवार ने वर्तमान की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है
उक्रांद नेता त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि सरकार ने जनता को बहला-फुसलाकर कुर्सी तो हासिल कर ली
पर उस कुर्सी का सही मायने में प्रयोग सरकार नहीं कर पा रही है
सरकार मात्र अपनी भलाई को देख जनता को पैरों तले कुचल रही है