गेहूं बीज में प्रति Ïक्वटल एक हजार रूपए का अनुदान
होशंगाबाद प्रक्षेत्र प्रबंधक म.प्र.राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम बाबई/सिवनीमालवा एवं विक्रय केन्द्र इटारसी में गेहूं बीज 3700 रूपए प्रति Ïक्वटल की दर से उपलब्ध हैं। गेहूं बीज में प्रति Ïक्वटल एक हजार रूपए का अनुदान है। किसान भाई आवश्यकता अनुसार बीज क्रय कर सकते हैं। केन्द्र पर गेहूं के जेडब्लू 3382, 3211, एचआई 8759, एचआई 8737, एचआई 8713 व जीडब्लू 322, राज 4238 किस्म उपलब्ध है। किसान भाई बीज क्रय हेतु तथा आवश्यक जानकारी के लिए प्रदीप मालवीय केन्द्र प्रभारी बाबई मोबाइल नंबर 9425090414, एस के दरवाई केन्द्र प्रभारी सिवनीमालवा मोबाइल नंबर 9993798657, डॉ.एएस नीनामा मो.नंबर 8839797371, तथा इसके अतिरिक्त नगद बीज विक्रय केन्द्र कृषि उपज मंडी इटारसी राजेश मौर्य मोबाइल नंबर 9009131901 से संपर्क कर सकते हैं।