जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
होशंगाबाद/ जिले में रबी सीजन हेतु यूरिया की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। वर्तमान में यूरिया की कमी नही है व लगभग 7000 मे.टन यूरिया व 10 हजार मे.टन डीएपी जिले के निजी, सहकारी व समस्त डबल लॉक केन्द्रों में उपलब्ध है। जिले को लगातार उर्वरक की रैक प्लॉन एवं मांग अनुसार प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा जिले में रबी सीजन हेतु उर्वरको की सतत उपलब्धता हेतु लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि इस वर्ष अभी तक रबी सीजन हेतु लगभग 40 हजार मे.टन यूरिया प्राप्त हो गया है जोकि गतवर्ष आज दिनांक तक जिले को प्राप्त यूरिया 31 हजार मे.टन से अधिक है। आज जिले के तीनो रैक पाइंट पर 1-1 रैक यूरिया की लग रही है जिससे लगभग 6 हजार मे.टन यूरिया प्राप्त हो रहा है। जिले की सभी सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यतानुसार आरओ/डीडी मार्कफेड गोदाम में जमा कर यूरिया का उठाव करें। सभी समितियों में यूरिया व डीएपी का भंडारण है।
जिले के किसान भाईयों को अवगत कराया गया है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। किसान भाई आवश्यकता अनुसार यूरिया का उठाव करें। शासन के निर्देशानुसार कृषक भाई अपनी ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड लेकर ही यूरिया विक्रय स्थल पर जाए एवं पीओएस मशीन के माध्यम से अपनी आवश्यतानुसार यूरिया प्राप्त करें। यूरिया उठाव में यदि किसान भाईयों को परेशानी आती है तो वे तत्काल संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या कार्यालय उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग सूचित करे ताकि संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।