डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा के पास क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कराने सीएमओ को लिखा पत्र
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को होशंगाबाद के सातरास्ते स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मारक के आस पास हो रही गंदगी एवं क्षतिग्रस्त हो रहे हिस्से के जीर्णोद्धार एवं साफ सफाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद को पत्र लिखकर कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए कहा गया। इस अवसर पर नपा विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश शिवहरे, लोकेश तिवारी, अमित महाला, राहुल पटवा, मुकेश नागर, संजय रैकवार उपस्थित थे।