पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताकर कांग्रेस को कर्जमाफी के वादे की याद दिलाएं किसान : कैलाश चौधरी
संवाददाता वागाराम बोस
बाड़मेर-जैसलमेर..!!
पंचायती चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिला परिषद एवं पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बायतु विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आराध्य देव सिद्ध खेमा बाबा के दर्शन-पूजन करने के बाद ग्राम पंचायत कोसरिया, बायतु पनजी, लीलाला, बायतु मुख्यालय और नोसर में आयोजित जनसभाओं में आमजन से ग्रामीण विकास और सुशासन के लिए भाजपा उम्मीदवारों को से जिताने का आह्वान किया। दौरान भाजपा नेता बालाराम मूंढ सहित भाजपा पदाधिकारी, प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चुनावी सभाओं में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध, बिजली बिलों, कोरोना कु-प्रबंधन, किसान कर्जमाफी, बेराजगारी भत्ता एवं लम्बित भर्तियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में एक ऐसी पार्टी की सरकार है, जो राज्य में बढ़ते अपराध के कारण अराजकता की पर्याय बन चुकी है। चौधरी ने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग गुटों में बंटी हुई कांग्रेस आमजन के साथ छल कर रही है। कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना ने कांग्रेस सरकार के प्रबंधन की पोल खोल दी है। जिस तरीके से स्क्रीनिंग में, सैम्पलिंग में, टेस्टिंग में कु-प्रबंधन हुआ और लगातार हम देख रहे हैं कि प्रदेश में वेंटिलेटर्स की और आईसीयू बेड्स की कमी होती जा रही है। अभी सरकार सिर्फ आंकड़ों का खेल-खेल रही है। ऐसे में कैसे उम्मीद की जा सकती है कि ये सरकार आमजन के साथ न्याय करेगी।