सांसद ने शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी और शाहपुर के सांसद प्रतिनिधियो को,
उनकी निष्क्रियता के कारण तत्काल प्रभाव से हटाया।
बैतूल/सरनी। कैलाश पाटिल
बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने शासकीय महाविद्यालय में नियुक्त सांसद प्रतिनिधियो को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए है। हटाये गए सांसद प्रतिनिधियो को उनकी निष्क्रियता और कई प्रकार की शिकायतो के कारण हटाने की बात सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद दुर्गादास उइके ने कुछ माह पूर्व ही घोड़ाडोंगरी और शाहपुर में छात्र छात्राओं और महाविद्यालय की समस्याओं को हल करने के लिए और कॉलेज के विकास को गति प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किये थे। सांसद दुर्गादास उइके ने कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने के समय यह अपेक्षा की थी कि प्रतिनिधि उनकी अनुपस्थिति में महाविद्यालय में सक्रिय होकर महाविद्यालय की समस्याए और छात्र छात्राओं की परेशानियो को दूर करेंगे लेकिन इतने समय के बाद लगातार सांसद प्रतिनिधियो की निष्क्रियता सामने आ रही थी इसलिए सांसद ने तत्काल प्रभाव से शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के सांसद प्रतिनिधि विकास सोनी और शाहपुर के सांसद प्रतिनिधि आकाश कुदारे को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दे दिए।