रात्रि में सम्पादित अपराध समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु
मुख्य फोकस – थानों पर ईमानदारी की मिसाल कायम करें। जनसमस्याओं के निस्तारण का भरसक प्रयास करें।जनहित-केंद्रित पुलिसिंग करें समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी। अपराधियों के साथ सख्त से सख्त रवैया व कार्यवाही करें।
01. पिछले तीन सालों में अवैध शराब की बड़ी बरामदगी में जितने प्रकरणों में अभियुक्तों की नामजदगी गलत हुई है उनकी समीक्षा कर उनकी विवेचना पुनः कराई जाएगी।
02. शराब माफिया से अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई गई तो गैंगस्टर में गैंग के सहयोगी के रूप में अभियुक्त बना कर कार्यवाही की जाएगी।
03. वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही में तत्कालीन थाना प्रभारी अंतु आर0एल0 कन्नौजिया व वर्तमान थाना प्रभारी कंधई को अंतिम चेतावनी। अगली क्राइम मीटिंग तक अगर गिरफ्तारी/एन…